भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जखनिया की चुनावी जनसभा में सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि काला चश्मा पहनने वालों को विकास नहीं बल्कि सब काला ही दिखाई पड़ता है। शाह ने कहा कि 300 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा फिर से सरकार बनाएगी और किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, गरीबों से किए वादे पूरा करेगी।
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद, किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती, सिद्धपीठ हथियाराम मठ की बुढ़िया माई, सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ को नमन कर की। शाह ने जखनिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामराज बनवसी को विजयी बनाने की अपील की।गृहमंत्री शाह ने कहा कि 2017 में मैं जखनिया आया था। मैंने जो जो वादा किया था, आज पुनः 5 वर्ष बाद उसका हिसाब देने आया हूं। प्रदेश में हमने 1 करोड़ 67 लाख गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया। अबकी दोबारा सरकार बनने के बाद होली एवं दीपावली पर मुफ्त गैस भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में बिजली दो से 4 घंटे भी नहीं रहती थी जबकि आज हर गांव में 18 से 24 घंटे बिजली उपलब्ध है। एक करोड़ 42 लाख घरों में बिजली पहुंचाई गई, जो पिछले 70 वर्षों से बिजली की रोशनी से वंचित थे। आगामी 5 वर्षों तक बिजली भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। उच्च शिक्षा के लिए बच्चियों को स्कूटी मिलेगी। युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन भी दिया जाएगा। साल 2024 से पहले सभी गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा और सिंचाई के लिए किसानों को पांच साल तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। हमारी कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं होता है।
जाति के आधार पर भेदभाव,गरीबों पर हो रहा अत्याचार : मुलायम सिंह यादव
शाह ने कहा कि मैंने 2017 में इसी मंच से कहा था कि माफिया समाप्त करना है। आज आप देख लीजिए मुख्तार, अतीक आजम के साथ ही सभी माफिया अपनी औकात में आ गए हैं। उत्तर प्रदेश दुनिया में सबसे अधिक दूध उत्पादन, आंवला उत्पादन, गन्ना, चीनी, हरी मटर, अदरक इत्यादि में सबसे आगे है। वही अखिलेश राज में यह प्रदेश हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म में सबसे आगे नजर आता था। वर्तमान सरकार में लूट में 62%, बहत्या में 30%, अपहरण में 29% और दुष्कर्म में 50% की कमी आई है। रही विकास की बात तो पूर्वांचल में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जखनिया, गाजीपुर, सादात रेलवे स्टेशन सुंदरीकरण, वाराणसी-भटनी दोहरीकरण, नए पावर हाउस, जिले में 27 सड़कें बनी हैं, जो 165 किमी लंबी हैं।