धर्मशाला में मिशन रिपीट को लेकर भाजपा तीन दिन करेगी मंथन

धर्मशाला धर्मशाला में भाजपा बुधवार से तीन दिन  तक मिशन रिपीट को लेकर गहन मंथन करेगी। साल 2022 में होने वाले चुनावों में भाजपा सरकार को कैसे दोबारा सत्ता में लाया जाए और हिमाचल में बीते कुछ दशकों से चली आ रही सरकारों के बदलने की धारणा को विराम लगाकर कैसे इतिहास रचा जाये इस पर भी गहन मंथन होने वाला है। इसमें भाजपा के कई चाणक्य अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे तो वहीं प्रदेश भाजपा संगठन का हर ओहदेदार किसी भी सूरत में इस तीन दिवसीय कार्यशाला में अपनी हाजिरी भरेगा। 

यह भी पढ़ें: टूलकिट केस: दिशा रवि के समर्थन में उतरे आंदोलित किसान, मोदी सरकार से की बड़ी मांग

धर्मशाला में मिशन रिपीट को लेकर भाजपा तीन दिन करेगी मंथन

मंगलवार को धर्मशाला में भाजपा के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने तीन दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पूरा खाका साझा किया। उन्होंने कहा कि 17, 18 और 19 फरवरी को धर्मशाला में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस बैठक में जहां प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा तो वहीं आगामी नगर निगम चुनावों और उपचुनावों के साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।

त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजान सिंह, प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टण्डन, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत भाजपा के मीडिया प्रभारी यहां मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा 18 फरवरी को धर्मशाला आएंगे जिनका गगल एयरपोर्ट पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यही है कि आगामी नगर निगम के चुनाव ओर उपचुनावों समेत 2022 के चुनावों में अपना वर्चस्व कायम करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार को दोबारा सत्ता पर लाया जा सके। त्रिलोक कपूर ने कहा कि भाजपा का ये नारा है और ग्राम सभा से विधानसभा तक इस नारे को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

धर्मशाला हुआ भगवामय

धर्मशाला में होने जा रही भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर पूरा शहर भगवामय हो गया है। शहर में जगह-जगह पार्टी के झंडों सहित भगवा बैनर लगाए गए हैं। धर्मशाला से लेकर बैठक स्थल शिल्ला चौक तक स्वागत द्वार और पार्टी के झंडों व बैनरों से पूरा शहर अटा पड़ा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के स्वागत को लेकर जोरदार तैयारियां की गई हैं।