पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुदुचेरी और केरल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर बैठक का सिलसिला तेज हो गया है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी पार्टी माथापच्ची में जुटी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेताओं के बीच बैठकों का सिलसिला जारी है। अमित शाह ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। भाजपा सूत्रों के मुताबिक शाह और नड्डा के बीच असम विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई।
असम में भाजपा का असम गण परिषद (अगप) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के साथ समझौता है। सूत्रों के मुताबिक भाजपा का अगप और यूपीपीएल के साथ सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है और जल्द ही इसकी घोषण कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू व अन्य के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर की छापेमारी
वहीं पश्चिम बंगाल में उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और राहुल सिन्हा ने पार्टी के राष्ट्रीय सह-सगंठन महामंत्री शिवप्रकाश के आवास पर बैठक की।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine