भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि वीर योद्धा महाराजा सूरजमल की धरती भरतपुर से मोर्चा की संयुक्त प्रदेश कार्यकारिणी का आगाज हुआ, जिससे पूरे राजस्थान में सकारात्मक संदेश जाएगा और मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों व संगठन की मजबूती से भाजपा की 2023 में प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।
डॉ. पूनियां गुरुवार को भरतपुर में पार्टी के सभी मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। डॉ. पूनियां ने महाराजा सूरजमल की वीरता और साहस को श्रद्धा से नमन करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल ने मुगलों से संघर्ष कर दिल्ली को जीता और अब भाजपा प्रदेश में जनविरोधी कांग्रेस सरकार को हमेशा के लिए उखाड़ फेंकने का कार्य करेगीl
उन्होंने कहा कि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की, जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड, गांवों को सड़कों से जोड़ने के ऐतिहासिक कार्य हुए और अब 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से पीएम सम्मान किसान निधि, सॉइल हेल्थ कार्ड, उज्जवला, जनधन, शौचालय इत्यादि तमाम योजनाएं हैं, जिनसे राजस्थान और देश का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा हैl
डॉ. पूनियां ने कहा कि, मोदी सरकार के ऐतिहासिक कार्यों से जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 का निस्तारण हुआ और प्रधानमंत्री मोदी ने ही 500 वर्षों तक चले इस मामले का समाधान करने में बड़ी भूमिका निभाई, जिससे अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण की नींव रखी, जो हम सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात हैl उन्होंने कहा कि, प्रदेश की जन विरोधी कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल है, जिसमें प्रदेश के लगभग 60 लाख किसान 3 साल से कर्जमाफी का वादा पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, भर्तियां पूरी करने की मांग को लेकर जयपुर में युवा कड़ाके की ठंड में धरना दे रहे हैंl
कांग्रेस ने 2018 के घोषणापत्र में पैराटीचर्स की सभी मांगें पूरी करने का वादा किया था, अब वह अपना हक मांग रहे हैं तो जयपुर में लाठीचार्ज करवा दिया, यह है अशोक गहलोत सरकार का युवा और किसान विरोधी चेहरा हैl
राजस्थान के नौजवान अपने शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी का 2023 के चुनाव में कांग्रेस सरकार से हिसाब मांगेंगे और कांग्रेस को हमेशा के लिए राजस्थान की सत्ता से बाहर कर देंगेl
डॉ. पूनियां ने कहा कि, कानून व्यवस्था के मामले में राजस्थान अपराध में शीर्ष पर है, जिसमें बहन-बेटियां, आदिवासियों और दलितों पर अत्याचारों में भारी बढ़ोतरी हुई है, कानून व्यवस्था संभालने में अशोक गहलोत पूरी तरह विफल हैl उन्होंने कहा कि हमारा राष्ट्रवाद का विचार उत्कृष्ट है, हमारा संगठन वैशिष्ट्य लिए हुए है, हमारा नेतृत्व हमारा गौरव है और इसी प्रेरणा को लेकर हमें आगे बढ़ना है।
पिछली सरकार ने उत्तराखंड को दोनों हाथों से लूटा : प्रधानमंत्री मोदी
उन्होंने कहा कि, भाजपा के सभी मोर्चों को मजबूत एवं सशक्त कार्ययोजना के जरिए भरतपुर की धरती से संगठन को नई ताकत देने की योजना बनाकर मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक तेजी से पहुंचाएंगे, जिससे भाजपा निश्चित तौर पर राजस्थान में सदा-सदा के लिए अभेद्य बनेगी। हम प्रदेश की सात करोड़ जनता के प्रति जवाबदेह हैं और राजस्थान की जनता हमें उम्मीद से देखती है, उन उम्मीदों व अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता परिश्रम की पराकाष्ठा करेगा, तो ब्रज की इस भूमि से जमीनी राजनीति का एक बड़ा संदेश राजस्थान की जनता को देंगे।