गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. शनिवार शाम को गुजरात में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा. दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर यानी सोमवार को वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव खत्म हो चुका है. हिमाचल में भी गुजरात के साथ 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. गुजरात में चुनाव प्रचार खत्म होते ही बीजेपी अपने अगले मिशन में जुट गई है. मिशन 2024 और 2023 में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है.
PM मोदी भी बैठक में होंगे शामिल
अपने अगले मिशन को देखते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 5-6 दिसंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई है. जेपी नड्डा ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 5 और 6 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक की घोषणा की, जिसमें 2024 के आम चुनावों की राह तय करने के लिए सभी राज्यों से पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. नड्डा इस दो दिवसीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मंगलवार को समापन सत्र को वर्चुअली संबोधित करने की संभावना है.
मिशन 2024 की रणनीति पर चर्चा
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन शनिवार को है और दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव शुक्रवार को खत्म हो गए. गुजरात और दिल्ली एमसीडी चुनाव से फर्सत मिलने के बाद बीजेपी ने आगे के लिए बैठक आयोजित की. इस बैठक में भविष्य की रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति देखी जाएगी. यह बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव और कई राज्यों में 2023 के विधानसभा चुनाव की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई है.
यह भी पढ़ें: 10 महीने बाद जेल से रिहा हुए कैराना के सपा विधायक नाहिद, मीडिया से मुंह छिपाते नजर आये
सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी होंगे हिस्सा
साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, सभी राज्यों के प्रभारियों व सह प्रभारियों, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों व संगठन महासचिवों को भी बैठक के लिए बुलाया गया है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ”2024 के लोकसभा चुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए दो दिवसीय बैठक में सरकार की उपलब्धियों और संगठन को मजबूत करने की जानकारी साझा की जाएगी. इसमें संगठन के कामकाज की भी समीक्षा की जाएगी.”