अगले वर्ष पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है। इस खबर के सामने आने के बाद सियासी गलियारों की हलचल काफी तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल की उपस्थिति में जितिन प्रसाद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे जितिन प्रसाद
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद के पिता स्वर्गीय जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने वाले जितिन प्रसाद को कांग्रेस में साल 2001 में युवा कांग्रेस में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई. इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद अपनी गृह सीट शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे. साल 2008 में जितिन प्रसाद भरोसा जताते हुए उन्हें मनमहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी दी गई.
बताया जा रहा है कि वह कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। इससे पहले 2019 में भी जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़ने की खबरें सामने आई थी। हालांकि, कुछ दिन बाद खुद जितिन प्रसाद सामने आए थे और कहा था कि मैं काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देता हूं।
यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी की ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने किये कई बड़े खुलासे, लंदन के ‘राज’ का किया पर्दाफाश
जितिन प्रसाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। इससे पहले राहुल के ही सबसे करीबी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। इसके बाद बीजेपी ने सिंधिया को राज्यसभा भेजा था। अब सिंधिया के समर्थक उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की बहुत दिनों से मांग कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine