उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट खाली है, जिस पर 23 जून को वोटिंग होनी है। बीजेपी ने रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है, जबकि अखिलेश यादव की सीट आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ चुनाव लड़ेंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने निरहुआ को आजमगढ़ से उतारा था, लेकिन वो अखिलेश यादव से 2 लाख 59 हजार मतों से हार गए। इस वजह से माना जा रहा था कि उपचुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी बदलेगी, लेकिन बीजेपी ने भोजपुरी स्टार पर ही भरोसा जताया।
वहीं त्रिपुरा की 4 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, जहां टाउन बोरदोवली से माणिक शाह, अगरतला से अशोक सिन्हा, सुरमा से स्वप्न दास पॉल और जुबराजनगर से मालिना देवनाथ को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश की आत्मकूर विधानसभा सीट से गुंदलपल्ली भरत कुमार यादव और झारखंड की मंदर विधानसभा सीट से गंगोत्री कुजुर मैदान में हैं।
कानपुर में उपद्रव के पीछे PFI कनेक्शन की भी आशंका, मुख्य आरोपित हयात जफर हाशमी अब तक फरार
राजेश भाटिया को टिकट वहीं आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा को राज्यसभा भेज दिया है। जिस वजह से उन्होंने दिल्ली की राजिंदर नगर सीट से इस्तीफा दे दिया। वहां पर भी उपचुनाव हो रहे हैं, जहां से राजेश भाटिया बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।