मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हिरासत में लिए गए हैं। देवेंद्र फडणवीस एनसीपी नेता नवाब मलिक के खिलाफ मोर्चा निकाल रहे थे। वे राज्य मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे। इसी वक्त उन्हें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उद्धव ठाकरे सरकार विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए साजिश रच रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य सरकार से मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग की। बुधवार को राज्य विधानसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के तुरंत बाद भाजपा नेता फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को या तो मलिक से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए या फिर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उन्हें अपने मंत्रिमंडल से बाहर निकाल देना चाहिए। इसके बाद भाजपा सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा से निकलकर विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव सरकार पुलिस विभाग का गलत इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि अगर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया गया तो इस तरह से देश में लोकतंत्र नहीं रहेगा। उधर फडणवीस ने विधान सभा में पेन ड्राइव दिखाते हुए दावा किया कि उसमें 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है।
फडणवीस ने कहा कि स्टिंग में मुझे फंसाने के साथ गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, जयकुमार रावल और चंद्रशेखर बावनकुले जैसे नेताओं के खिलाफ भी साजिश रचने की बात है। फडणवीस ने दावा किया कि वीडियो में सरकारी वकील प्रवीण चव्हाण निर्देश दे रहे हैं कि कैसे रेड मारनी है, चाकू कैसे प्लांट करना है और मकोका कैसे लगाना है। इतना ही नहीं पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि एनसीपी नेता एकनाथ खड़से, जो पहले बीजेपी में थे, वे बीजेपी नेता गिरीश महाजन को केस में फंसाने में शामिल हैं।