पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाए हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार हमला बोल रही है। इसी क्रम में बंगाल इकाई के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने एक बार फिर तृणमूल सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने बीते ममता सरकार पर विधानसभा चुनाव में झूठे वादे कर सत्ता हथियाने का आरोप लगाया है।
बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर युवाओं पर बोला हमला
दरअसल, बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने ममता सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में उन बेरोजगार युवाओं को साथ देने का वादा किया, जो ममता सरकार के खिलाफ खड़े हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि राज्य में बदलाव लाने के झूठे वादे के साथ टीएमसी सत्ता में आई। हालांकि, कुशासन और भ्रष्टाचार ने व्यवस्था को इसके मूल में क्षतिग्रस्त कर दिया है। मैं अत्याचारी शासन के खिलाफ लड़ने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए खड़ा हूं।
बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब बीजेपी लगातार ममता सरकार को निशाना बना रही है। अभी बीते दिन बीजेपी ने ममता सरकार में बीते दिनों हुए फर्जी टीकाकरण मामला उठाते हुए विरोध रैली निकाली। इस विरोध रैली में कई युवाओं ने भी हिस्सा लिया है। हालांकि, ममता सरकार ने फर्जी टीकाकरण मामले में निकल रही इस विरोध रैली पर तगड़ा वार किया और कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार होने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग 54 थी।
यह भी पढ़ें: तुषार मेहता के खिलाफ तृणमूल सांसदों ने उठाया बड़ा कदम, राष्ट्रपति से की बड़ी मांग
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार फर्जी टीकाकरण गिरोह के संदिग्ध मुख्य षड्यंत्रकर्ता देबांजन देव और सत्ताधारी दल के कुछ नेताओं और केएमसी के आला अफसरों के बीच कथित संबंध को छिपाने की कोशिश कर रही थी। साथ ही बीजेपी ने इस मिलीभगत का पर्दाफाश करने के लिये इस प्रदर्शन का आयोजन किया था।