पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जमकर वाकयुद्ध देखने को मिला था। दोनों दलों के नेताओं ने एकदूसरे पर हमला करते हुए ताबड़तोड़ वार किये थे, इस दौरान भड़काऊ बयानबाजी भी हुई। हालांकि, चुनाव के नतीजे आने के बाद एक ऐसा ही भड़काऊ बयान देना बंगाल इकाई के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को काफी महंगा पड़ा है। इस बयान की वजह से उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बीजेपी अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मिली जानकारी के अनुसार, बनिब्रत बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ बिधाननगर साउथ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान दिलीप घोष ने भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया। बनर्जी बिधान नगर परिषद के 28 नंबर वार्ड के कोआर्डिनेटर हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के लिए बीजेपी अध्यक्ष जिम्मेदार हैं।
यह भी पढ़ें: वसीम रिजवी ने लिखी खुद की कुरान, पीएम मोदी को पत्र लिखकर की बड़ी मांग
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान कई हिंसक घटनाएं हुई थी। इन हिंसक घटनाओं को लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर आरोप लगे थे। हालांकि, मई की शुरुआत के महीने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनाव के बाद हुई हिंसा में 16 लोग मारे गए, जिसमें आधे बीजेपी तो आधे टीएमसी कार्यकर्ता हैं। उनका कहना था कि यह हिंसा ऐसे वक्त पर हुई है जब क़ानून व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में है। चुनाव के बाद भी कई हिंसक घटनाएं घटी, जिसमें कई ब्ज्पो कार्यकर्ताओं की मौत हुई थी।