उत्तर प्रदेश इकाई के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को तालिबान का समर्थन करने वालों पर तगड़ा वार किया है। उन्होंने ऐसे लोगों को साफ़ लफ्जों में चेतावनी देते हुए कहा है कि तालिबानियों के कसीदे पढ़ने वालों का अब उत्तर प्रदेश में खैर नहीं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि तालीबान का खुलकर समर्थन करने वालों पर योगी सरकार की टेढ़ी नजर है। तालिबानियों का समर्थन करने वालों पर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां निगाह रखी हुई हैं।
बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट कर किया आगाह
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो लोग आतंकवादियों के शुभचितंक बन रहे हैं, उन्हें याद रखना चाहिये कि उनके प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कौन है?
गौरतलब है कि सम्भल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को सही ठहराया था। सांसद ने तालिबान के कब्जे की तुलना भारत में अंग्रेजों के खिलाफ लड़े गए स्वतंत्रता संग्राम से की। इस मामले में बीजेपी नेता राजेश सिंघल ने सम्भल कोतवाली में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सपा नेता फैजान चौधरी और मोहम्मद मुकीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बीजेपी नेता ने अपनी तहरीर में कहा कि सपा सांसद ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तुलना तालिबान आतंकवादियों से तुलना की है। इससे आम जनता की भावनाएं आहत हुई है और भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अनादर हुआ है।
यह भी पढ़ें: पेगासस जासूसी मामला: ममता के जांच पैनल पर उठी उंगली, तो सुप्रीम कोर्ट ने थमा दी नोटिस
बीजेपी नेता ने कहा कि तालिबान एक इस्लामिक कट्टरपंथी संगठन है, जिसे भारत सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है। इस प्रकार के तालिबानियों का समर्थन करना और जीत की खुशी जताना भारत के दुश्मनों की जीत की खुशी मनाना है, यह राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।