लखनऊ, 03 मार्च। राजधानी लखनऊ में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3:30 बजे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर के बेटे को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

कौशल किशोर मोहनलालगंज से भाजपा सांसद हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है वह यह है कि मड़ियाव थाना क्षेत्र के छठे मील पर उनके बेटे आयुष को बाइक सवार अज्ञात बदमाश गोली मारकर मौके से फरार हो गए।
इधर, भाजपा सांसद के बेटे को गोली मारने के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट में हड़कंप मच गया। पुलिस के अधिकारी भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल आयुष को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया है। इस मामले में यहां के डॉक्टरों कहना है कि वह इलाज कर रहे हैं और अभी कुछ भी बताने में असमर्थ है।
यह भी पढ़ें: इटावा में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, एसडीएम को ठहराया मौत का जिम्मेदार
वहीं, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेकर हमलावरों को पकड़ने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। खबर लिखे जाने तक आयुष की हालत नाजुक बताई जा रही थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine