उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर ने आज जिला प्रशासन को चेताते हुए स्वयं का एक वीडियो जारी किया। बीजेपी सांसद कौशल ने कहा कि घर में होम क्वारांटाइन लोगों को ऑक्सीजन नही मिल पा रही है। प्रशासन लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध नही कराता है तो उन्हें धरने पर बैठना पड़ सकता है।

बीजेपी सांसद ने बताया समस्या दूर करने का तरीका
बीजेपी सांसद ने कहा कि लोग उनके पास फोन करते हैं और ऑक्सीजन की किल्लत की जानकारी देते हैं। रिफिलिंग सेंटर के बाहर ऑक्सीजन के लिए लोगों ने कतार लगा रखी है और उन्हें ऑक्सीजन प्राप्त नहीं हो रहा है। वह अफरातफरी के माहौल से बचने के लिए धरने पर नहीं बैठना चाहते लेकिन ऐसी स्थिति रही तो उन्हें धरने पर बैठना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करते हुए रिफिलिंग सेंटर से आक्सीजन दिलाए। घरों में स्वयं को कोविड से बचाते हुए उपचार कर रहे लोगों की मदद करे और ऑक्सीजन उपलब्ध कराए।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बदल दी गाँवों की तस्वीर, कई सुविधाओं से परिपूर्ण हुआ उत्तर प्रदेश
बता दें कि, मोहनलालगंज के बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने स्वयं भी कई ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले समूहों के प्रबंधकों से वार्ता की है। जहां भी ऑक्सीजन की उपलब्धता बताई गई है, वहां पर उन्होंने लोगों को भेजा है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine