जिन्ना के नाम पर बीजेपी के निशाने पर आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लगातार हमलों का सामना करना पड़ रहा है। इसी क्रम में इस बार बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अखिलेश के बयान की आलोचना करते हुए पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ने की नसीहत दे डाली है। बीजेपी सांसद ने कहा कि अखिलेश यादव के बयान पर पूरे देश में गुस्सा है।
बीजेपी सांसद ने बस्ती के लोगों से की यह अपील
बस्ती के बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अखिलेश यादव के बयान की मैं घोर निंदा करता हूं। उनके इस बयान से पूरा देश गुस्से में है। अखिलेश यादव ने देश को तोड़ने वाले और भारत का बंटवारा करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल से कर लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान किया है।
बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी ने आगे कहा कि अगर अखिलेश जी को हिंदुस्तान में कोई अपना हीरो नजर नहीं आता है, कोई महापुरुष नजर नहीं आता है। तो अखिलेश यादव जी को पाकिस्तान में जाकर चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं देश और बस्ती की जनता से भी ये अपील करूंगा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का संपूर्ण बहिष्कार करें, क्योंकि अगर इनका बहिष्कार हो जाएगा तो इन्हें एक सबक मिल जाएगा। बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अखिलेश को पाकिस्तान के महापुरुषों से ही प्रेम है तो उन्हें पाकिस्तान में अपनी पार्टी बना कर चुनाव लड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देता था ग्रामीण, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते दिनों हरदोई में अखिलेश यादव ने कहा कि भारत की आजादी में मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान रहा है। उन्होंने कहा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की और बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। उन्हें आजादी के लिए किसी भी तरीके से संघर्ष करना पड़ा होगा तो पीछे नहीं हटे।