कानपुर। रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में भारत के हजारों छात्र फंस गए हैं। देश की सरकार उन्हें जल्द से जल्द सकुशल वापस लाने में दिन रात जुटी हुई हैं। इस बीच कानपुर जनपद के कुछ छात्र यूक्रेन से वापस लौटकर आए हैं। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेन्द्र मैथानी छात्रों के घर पहुंचे और उनका व परिजनों को कुशलक्षेम लिया।

भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने यूक्रेन से लौटे 3 छात्रों के परिवार व छात्रों से घर जाकर आज मुलाकात की। सबसे पहले वह बर्रा 5 निवासी छात्र देव्यम बाजपेई से मिलने पहुंचे। उन्होंने अपना अनुभव साझा कर छात्र का हालचाल जाना। छात्र ने बताया कि उसने अनुभव किया कि मोदी हैं तो सब मुमकिन है।
छात्र ने बताया कि रोमानिया में उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बच्चों को सांत्वना प्रदान की। छात्र ने बताया की उनके वाहनों में तिरंगा लगा होने की वजह से यात्रा में 2 राष्ट्रों माल्दोवा और रोमानिया को पार करने में किसी प्रकार की परेशान नहीं हुई। दिल्ली एयरपोर्ट में हर राज्य का प्रतिनिधि होने की वजह से विद्यार्थियों को घर तक पहुंचने में भी मदद मिली।
विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि विद्यार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों ने भारत सरकार की सराहना की है। बताया कि सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही हैं। इस अवसर पर विधायक के साथ नीरज गुप्ता, मोनी पोरवाल, सुमित्रा गीरजाशंकर तिवारी आदि लोग उपस्थित रहें
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine