बीजेपी विधायक की गाड़ी पर बदमाशों ने बोला हमला, ड्राइवर की सूझबूझ से हुए फरार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर दावे चाहे जितने ही करे, जमीनी स्तर पर इसकी सच्चाई एकदम उलट देखने को मिल रही है। ताजा जानकारी महोबा जिले से सामने आई है। दरअसल, चरखारी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक बृजभूषण उर्फ़ गुड्डू राजपूत के वाहन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हालांकि, इस घटना में विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह वारदात चरखारी कोतवाली क्षेत्र के करहरा खुर्द गांव में शनिवार की देर रात हुई।

बीजेपी विधायक के ड्राइवर ने दिया सूझबूझ का परिचय

मिली जानकारी के अनुसार, बृजभूषण उर्फ गुड्डू राजपूत की गाड़ी में असलहों से लैस अज्ञात दो बाइक सवार चार लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि, उस वक्त विधायक गाड़ी में मौजूद नहीं थे। गाड़ी में ड्राइवर, पीए और एक सुरक्षाकर्मी सवार थे। बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में लगा हूटर बजा दिया, जिसे सुनते ही चारों बदमाश भाग निकले।

सचिव रोहित कटियार ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। बदमाशों की तलाश में दबिश जारी है।

बीजेपी विधायक के सचित रोहित कटियार शनिवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए करहराखुर्द गांव जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी ग्राम गौरहारी के आगे पहुंची तभी पहले से घात लगाए बैठे चार अज्ञात युवकों ने असलहा दिखाते हुए गाड़ी को रोका। इसके बाद गाड़ी पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें: आज सुबह सांसद पर हुआ बड़ा आतंकी हमला, बम से गाड़ी में किया धमाका, दो की मौत

हालांकि एकत्र हुए लोगों और बीजेपी विधायक के निजी सचिव रोहित के ललकारने पर बदमाश भाग खड़े हुए और हड़बड़ाहट में अपनी बाइक भी छोड़कर चले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और बाइक को कब्जे में लिया। सचिव ने कोतवाली में तहरीर दी। स्थानीय पुलिस के साथ ही अन्य थानों की पुलिस भी आरोपितों की तलाश के लिए दबिशें दे रही है।