कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन पर बीजेपी नेताओं द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक आरोप एक बार फिर सामने आया है। दरअसल, राजस्थान के बीजेपी विधायक ने किसान आंदोलन को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है, जिसने राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म कर दिया है। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा है कि ये किसान आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, बल्कि आराम से चिकन बिरयानी खा रहे हैं और बर्ड फ्लू फैलाने का षडयंत्र रच रहे हैं।
बीजेपी विधायक ने दिया विवादित बयान
एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि कुछ तथाकथित किसान आंदोलन कर रहे हैं। ये तथाकथित किसान किसी भी आंदोलन में भाग नहीं ले रहे हैं। ये आराम के लिए चिकन बिरयानी और ड्राई फ्रूट्स का आनंद ले रहे हैं। यह बर्ड फ्लू फैलाने की साजिश है।
बीजेपी विधायक ने कहा कि किसान आंदोलन के बीच आतंकवादी, लुटेरे और चोर हो सकते हैं और वे किसानों के दुश्मन भी हो सकते हैं। ये सभी लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं। अगर सरकार उन्हें आंदोलन स्थलों से नहीं हटाती है, तो बर्ड फ्लू एक बड़ी समस्या बन सकता है।इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि किसान वहां बैठकर कोई आंदोलन नहीं कर रहे हैं बल्कि आराम फरमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने कॉपी किया बीजेपी के जीत का मंत्र, किया सबसे बड़ा ऐलान
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे आंदोलन को 40 दिनों से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस दौरान हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर एकत्रित होकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन को ख़त्म करने के लिए किसानों और सरकार के बीच आठ दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक कोई निर्णय निकलता नजर नहीं आ रहा है। इन बैठकों में सरकार जहाँ किसानों को कृषि कानूनों में संशोधन का प्रस्ताव दे रही है। वहीँ किसान इन कानूनों को रद्द करने की मांग करते हुए डंटे हुए हैं।