केंद्र की सत्ता पर आसीन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अगले वर्ष पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इन्ही तैयारियों के चलते बीजेपी एक तरफ जहां इन राज्यों में बड़ा फेरबदल कर खुद को मजबूत करने की कवायद में जुटी है। वहीं बूथ स्टार तक बैठकें कर नई रणनीति तलाशने की कोशिशें भी जारी हैं। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि बीजेपी महासचिवों की हुई बैठक में भी कई अहम निर्णय लिए गए हैं।
बीजेपी महासचिवों की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
दरअसल, अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी पूरे जोश के साथ इन चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इन्ही तैयारियों की रणनीति बनाने के लिए इस बार बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। पांच घंटों तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हिस्सा लिया।
बैठक में बीजेपी के सभी मोर्चों को जल्द से जल्द सक्रीय होने का निर्देश दिया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश में क्रमवार, क्षेत्रीय, मंडल और जिला स्तर पर लगातार बैठकें कर के इन तैयारियों को गति देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा महासचिवों ने विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठकें करके पार्टी के कामकाज की समीक्षा करने को भी कहा है।
इसी क्रम में बैठक के दौरान कोरोना महामारी के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किये गए कार्यों से जनता को अवगत कराने का आदेश भी जारी किया गया है। बताया जा रागा है बीजेपी इन राज्यों में बड़े स्तर पर वर्चुअल सभाओं का आयोजन करने की तैयारी कर रही है, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: जामा मस्जिद को लेकर शाही इमाम ने बयां किया अपना डर, मोदी से कर दी बड़ी मांग
बीजेपी के दिग्गज नेताओं द्वारा की जाने वाली इन वर्चुअल सभाओं को एक साथ प्रसारित करने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि पार्टी कोरोना काल में बड़ी रैलियां न कर पाने की स्थिति पर वर्चुअल सभाएं करेगी। बैठक में बंगाल समेत पिछले विधानसभा चुनावों के रिजल्ट से भी सबक लेने को कहा गया है। पुरानी गलतियों से सीखते हुए आगे की रणनीति पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।