पश्चिम बंगाल में तृणमूल सांसद नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन के बीच हुए विवाद में भारतीय जनता पार्टी भी कूद पड़ी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने नुसरत जहां को शादी के बारे में किए गए दावे को लेकर छलिया करार दिया है।

घोष ने कहा है कि नुसरत ने विवाहित महिला के रूप में संसद में शपथ ग्रहण की थी। नुसरत जहां ने दो दिन पहले बयान जारी कर कहा कि उद्योगपति निखिल जैन के साथ उनकी शादी भारत में अमान्य है। यहां वह लीव-इन रह रही थी। इसी को लेकर शुक्रवार को दिलीप घोष ने कहा कि क्या यह कहना प्रवंचना नहीं है, जिसे तृणमूल कांग्रेस द्वारा टिकट दिया गया। जिसने शपथ ग्रहण की थी, वह अब कह रही है कि उसने शादी तक नहीं की, उसने सिंदूर भी लगाया, साथ में एक रथ खींचा, पूजा की और चुनाव जीता।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने विपक्ष की योजना पर लगाया नजरबंदी का ताला, कांग्रेस नेता ने भुगता खामियाजा
बता दें कि वर्ष 2019 में नुसरत जहां और निखिल जैन ने कोलकाता में इस्कॉन द्वारा आयोजित रथ यात्रा में एक दंपति की तरह हिस्सा लिया था। घोष ने केवल नुसरत जहां पर ही बयान नहीं दिया, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी टिप्पणी की है, जो साल 2019 में निखिल और नुसरत के रिसेप्शन में शामिल हुईं थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine