बीजेपी नेता ने बताई ममता बनर्जी की पीएम मोदी को पत्र लिखने की मंशा, लगाया गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल की सत्ता पर फिर से काबिज होने के बाद से ही सीएम ममता बनर्जी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अलग-अलग मुद्दों को लेकर पत्र लिख रही है, हाल ही में देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर पीएम मोदी को चिठ्ठी लिख कर राज्य में मौजूद वैक्सीन की स्थिति के बारे में बताया और विदेशों से वैक्सीन आयात कराने की सलाह दी थी।

अब इस नए पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने बुधवार को अपने ट्वीट के जरिये ममता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 24 फरवरी को लिखे गए एक पत्र को शेयर किया है। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि 24 फरवरी को ममता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि उनके राज्य यानी पश्चिम बंगाल को वैक्सीन की खरीद के लिए स्वायत्तता दी जानी चाहिए। अब जब उनकी बातों को मानते हुए केंद्र ने इस प्रक्रिया को विकेंद्रीकृत कर दिया तो ममता जैसे मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर केंद्र पर आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने कैदियों की रिहाई को लेकर यूपी सरकार को घेरा, खड़े किये कई बड़े सवाल

दरअसल ममता बनर्जी ने अपने नए पत्र में पीएम से वैश्विक उत्‍पादनकर्ताओं से जल्‍द वैक्‍सीन लेने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने पीएम को देसी और विदेशी वैक्‍सीन उत्‍पादनकर्ताओं को फ्रेंचाइज ऑपरेशन के लिए प्रोत्‍साहित करने का सुझाव दिया है।