पूर्व सांसद अकबर ने बीजेपी नेता शाजिया इल्मी से की बदतमीजी, एफआईआर दर्ज

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की महिला नेता शाजिया इल्मी ने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, शाजिया इल्मी का आरोप है कि अकबर अहमद ने उनके साथ बदसलूकी और गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के साथ ही उन्होंने पूर्व बीएसपी सांसद के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शाजिया इल्मी ने थाने में की शिकायत

यह मामला बीते 5 फरवरी का बताया जा रहा है। शाजिया इल्मी के अनुसार, वह एक डिनर पार्टी में शामिल हुई थी। इस पार्टी में बसपा नेता अकबर अहमद भी उपस्थित थे। बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए बताया है कि इसी पार्टी में अकबर अहमद ने उनके साथ बदतमीजी और गाली गलौज की थी।

इस घटना के बाद शाजिया इल्मी ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत डार्क कराई थी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 7 फरवरी को अकबर अहमद के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि हमें उनके खिलाफ शिकायत मिली है और कार्रवाई की जाएगी।

शाजिया ने पुलिस में दिये बयान में कहा कि मैं इस मामले को पब्लिक में नहीं लाना चाहती लेकिन डिंपी ने मेरे साथ बदसलूकी की है। उन्होंने बताया कि डिनर पार्टी में शामिल चेतन सेठ और अन्य लोगों ने डिंपी को रोकने की कोशिश की लेकिन वो लगातार मेरे साथ बदतमीजी कर रहा था। उन्होंने कहा कि वो लगातार हिंदी में मुझे गालियां दे रहा था। मैं एक उदाहरण बनाना चाहती हूं कि ऐसे लोगों को बक्शा नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सुलझ गया उन्नाव मामला, एकतरफ़ा मोहब्बत में गई नाबालिग बुआ-भतीजी की जान

आपको बता दें, शाजिया पॉलिटिकल करियर से पहले एक पत्रकार रह चुकीं हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने पॉलिटिकल करियर की शुरूआत की। वहीं कुछ सालो बाद उन्होंने वापस बीजेपी का हाथ थाम लिया।