पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी की शिकस्त को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्य बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। प्रदेश बीजेपी की ओर से बताया गया है कि आगामी 26 जून को यह बैठक होगी। बताया गया है कि बीजेपी अध्यक्ष दिल्ली से वर्चुअल जरिए से बैठक में हिस्सा लेंगे। कोलकाता के हेस्टिंग्स स्थित भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय से बैठक का संचालन होगा। इसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
नड्डा दिल्ली से वर्चुअल तरीके से बनेंगे बैठक का हिस्सा
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के अलावा सायंतन बसु, जयप्रकाश मजूमदार और अन्य नेताओं को पार्टी दफ्तर में उपस्थित रहने को कहा गया है। इसके अलावा जिलाध्यक्षों को वर्चुअल जरिए से बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है। नड्डा दिल्ली से ही इस बैठक में शिरकत करेंगे और राज्य में पार्टी की हार के कारणों पर मंथन करेंगे। प्रदेश बीजेपी नेताओं को एक सूची तैयार करने को कहा गया है जिसमें हार के कारणों का उल्लेख रहेगा।
आपको बता दें कि बंगाल में बीते महीने विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए थे। इस चुनाव में सूबे की 299 सीटों में से 213 सीटों पर जीत हासिल कर तृणमूल कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार सत्ता पर वापसी की थी, जबकि इस चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली बीजेपी के खाते में मात्र 77 सीटें आई थी।
यह भी पढ़ें: अवैध तरीके से रोहिंग्याओं को भारत लाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने किया बड़ा खुलासा
इस चुनाव के हार मिलने का खामियाजा बीजेपी को अभी भी भुगतना पड़ रहा है। चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं का मोहभंग होता नजर आ रहा है, जिसकी वजह से कई नेताओं में वापस तृणमूल जाने की ओर इशारा भी किया है। अभी बीते दिनों बंगाल के कद्दावर नेता मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस में वापसी हो चुकी है।