प्रतापगढ़ जिले के रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के नयापुरवा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अपनाद दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भाजपा-अपना दल एस गठबंधन के उम्मीदवार नागेश प्रताप सिंह को जिताने की अपील किया और कहा कि आने वाले 10 मार्च को एक बार फिर से एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है।

अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा ने शोषित, वंचित, निर्बलों को मुख्य धारा से जोड़ा है। अपना दल के संस्थापक और हमारे पिता डॉक्टर सोनेलाल पटेल का प्रतापगढ़ जनपद से बहुत ही गहरा नाता रहा है मैं पिछले विधान सभा चुनाव 2017 में रामपुर खास आई थी और नागेश के लिए चुनाव प्रचार किया था। नागेश प्रताप पिछली बार चुनाव थोड़े अंतर से हार गए थे, इस बार उन्हें चुनाव में जिताइये। भाजपा सरकार फिर वापसी कर रही है जो कार्य होने से छूट गए हैं, उन्हें सरकार बनने के बाद पूरा कराया जाएगा। विकास कार्य होने से ही तरक्की, खुशहाली और समृद्धि के नए रास्ते भी खुलेंगे। आगामी 27 फरवरी को रामपुरखास से गठबंधन प्रत्याशी को कमल के निशान वाले बटन को दबाकर विजयी बनाने की अपील की।
प्रतापगढ़ : चुनाव प्रचार को 36 घंटे बचे, मतदाता की परिक्रमा कर रहे प्रत्याशी
इस मौके पर मंच पर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ ही अपना दल एस और भारतीय जनता पार्टी केवरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine