भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के प्रदेश का किया विकास : केशव मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को जनपद में करीब 193 करोड़ की 233 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान नूरपुर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्षी दलों को घेरते हुए भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार सभी के विकास के लिए काम कर रही है। सरकार द्वारा ‘सब का साथ सबका विकास’ नारे को मूलरूप से धरातल पर उतारा गया है। वर्तमान सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। अनेक राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गाें का निर्माण के अलावा एक्सप्रेस-वे बना कर आमजन को सुविधाएं प्रदान की गई हैं। आज उनके द्वारा जिला बिजनौर को 193.21 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की सड़क परियोजनाओं की प्रदान की जाने वाली सौग़ात भी इसी सिलसिले की कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा निःस्वार्थ एवं बिना भेदभाव के शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया है और भविष्य में भी किया जाता रहेगा।

उप मुख्यमंत्री द्वारा आज लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं के अंतर्गत मार्गों की संख्या 114, लागत रुपये 37.13 करोड़ तथा लघु सेतुओं की संख्या 09 लागत रुपये 5.68, कुल लागत रुपये 42.81 करोड़ एवं शिलान्यास किए जाने वाली योजनाओं के अंतर्गत कुल मार्गाें की संख्या 110, लागत रुपये 150.41 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में वर्ष 2017-18 से अब तक स्वीकृत कार्यों की संख्या 1140 है जिसमें रुपये 821.15 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्याें कराया गया है।

उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह महाकवि कालिदास की अमर रचना अभिज्ञान-शाकुन्तलम् में वर्णित राजा दुष्यंत की प्रणय स्थली और उनकी पहचान संतान ‘भरत’ जिसके नाम पर इस देश का नाम भारतवर्ष पड़ा, की क्रीड़ास्थली होने के गौरव से युक्त एवं महात्मा विदुर की तपोस्थली बिजनौर में आने का अवसर प्राप्त हुआ है।

आसमान में आज रात दिखेगा अद्भुत नजारा, वीनस, सेटर्न और जुपिटर के साथ मून का होगा दीदार

उन्होंने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के सभी महापुरूषों का सम्मान करती है। इसी क्रम में उन्होंने घोषणा करते हुए बिजनौर-चांदपुर मार्ग नामकरण ज्योतिबा फूले मार्ग तथा बिजनौर-नूरपुर मार्ग को कांशीराम मार्ग रखा। कहा कि जिले के एक अतिथि गृह का नाम जननायक कर्पूरी ठाकुर नाम पर रखा जाएगा।