बीजेपी को मिला सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, नितिन नबीन के नाम पर मुहर, पीएम मोदी बोले- वह मेरे बॉस हैं

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल गया है। बिहार से आने वाले नितिन नबीन को बीजेपी का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय में उनके नाम का औपचारिक ऐलान किया गया। 45 वर्षीय नितिन नबीन पार्टी के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इस पद तक पहुंचने वाले बिहार के पहले नेता भी बन गए हैं।

बीजेपी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के वरिष्ठ नेता, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। पूरे आयोजन में संगठनात्मक एकजुटता और आगामी चुनावों को लेकर आत्मविश्वास साफ नजर आया।

पीएम मोदी ने कहा- मैं कार्यकर्ता हूं, नितिन नबीन मेरे बॉस हैं
राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, “लोग सोचते होंगे कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, तीन बार पीएम बने, कम उम्र में मुख्यमंत्री बने और लंबे समय तक सरकार चलाई। लेकिन मेरे जीवन की सबसे बड़ी पहचान यह है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। नितिन नबीन जी मेरे बॉस हैं, वह हम सभी के अध्यक्ष हैं।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि नितिन नबीन की जिम्मेदारी सिर्फ बीजेपी तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्हें एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि नितिन नबीन ने हर जिम्मेदारी में खुद को साबित किया है।

जेपी नड्डा का दावा- बंगाल, तमिलनाडु और केरल में मजबूत होगी बीजेपी
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और नितिन नबीन की अध्यक्षता में बीजेपी आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में कमल खिलाएगी। उन्होंने दावा किया कि पार्टी पुडुचेरी और तमिलनाडु में सरकार बनाएगी, असम में सत्ता में वापसी करेगी और केरल में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। जेपी नड्डा ने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि यदि उनसे किसी को ठेस पहुंची हो तो वे उसके लिए क्षमा चाहते हैं और भरोसा दिलाया कि पूरी पार्टी नितिन नबीन के नेतृत्व में एकजुट होकर आगे बढ़ेगी।

छह साल बाद बदला नेतृत्व, संगठनात्मक रणनीति पर नजर
जेपी नड्डा को 20 जनवरी 2020 को बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था। ठीक छह साल बाद 2026 में पार्टी को नया अध्यक्ष मिला है। नितिन नबीन को एक मजबूत ग्राउंड लीडर माना जाता है। वह पांच बार विधायक रह चुके हैं और संगठन में उनकी पकड़ काफी मजबूत रही है।
पार्टी के भीतर नितिन नबीन का चयन एक रणनीतिक फैसला माना जा रहा है, खासकर उन राज्यों के मद्देनजर जहां आगामी समय में विधानसभा चुनाव होने हैं।

अध्यक्ष बनने से पहले मंदिरों में पूजा, सामाजिक संतुलन का संदेश
राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की औपचारिक घोषणा से पहले नितिन नबीन ने दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने सबसे पहले झंडेवालान देवी मंदिर में दर्शन किए, इसके बाद वाल्मीकि मंदिर जाकर एससी समुदाय को संदेश दिया। फिर हनुमान मंदिर पहुंचे और अंत में बंगला साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेककर सिख समुदाय के प्रति सम्मान जताया। उनके इस कदम को बीजेपी के सामाजिक और वैचारिक संतुलन के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...