बीते महीने पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के कई कद्दावर नेताओं ने पार्टी को इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी। हालांकि, चुनाव के बाद अब बीजेपी के दो विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस चुनावी जंग में बीजेपी को मिली हर के बाद पार्टी विधायकों द्वार दिए गए इस इस्तीफे को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने तगड़ा तंज कसा है। इन विधायकों द्वारा सौंपे गए इस इस्तीफे के बाद पार्टी विधायकों कि संख्या 77 से घटकर 75 हो गई है।

दो विधायकों ने अपने पद से दिया इस्तीफा
दरअसल, गुरूवार को बीजेपी के दो विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, बताया जा रहा है कि उन्होंने यह फैसले बीजेपी हाईकमान के आदेश पर ही लिया है। दरअसल, ये दोनों ही बीजेपी सांसद हैं। हालांकि, बीते विधानसभा चुनाव में इन दोनों ही सांसदों ने विधायकी का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। बहरहाल, बीजेपी हाईकमान को सांसद बने रहना ज्यादा फायदेमंद लग रहा है। इसी वजह से इन दोनों विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
कूच बिहार के सांसद निशीथ प्रमाणिक जिले के दिनहाटा से विधायक चुने गए थे। इसी तरह राणाघाट के बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार नदिया जिले के शांतिपुर से जीतकर विधायक बने, लेकिन दोनों ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
इस्तीफा देने के बाद प्रमाणिक ने कहा कि हमने पार्टी के फैसले का पालन किया है। पार्टी ने फैसला किया है कि हमें अपनी विधानसभा सीटों से इस्तीफा दे देना चाहिए। कूच बिहार के सांसद ने राज्य में चुनाव के बाद की हिंसा के बाबत कहा कि कूच बिहार के लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को खारिज कर दिया है, इसलिए वे (तृणमूल) हिंसा का सहारा ले रहे हैं। अब उपचुनाव होगा। भाजपा फिर जीतेगी।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के खिलाफ अनुमप खेर ने अलापा बगावती राग, दे डाला बड़ा सुझाव
उधर, बीजेपी विधायकों द्वारा दिए इस इस्तीफे के बाद तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर तगड़ा तंज कसा है। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बीजेपी ने बंगाल चुनाव में चार लोकसभा सांसद और एक राज्यसभा सांसद को मैदान में उतारा था। उनमें से तीन चुनाव हार गए और दो जीते। इन दो विजयी विधायकों ने आज इस्तीफा भी दे दिया। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी ने चुनाव में शून्य हासिल करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					