बीजेपी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर जताया ऐतराज, की बड़ी मांग

मुसलमानों को भ्रमित ना करें, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से ‘बोर्ड’ शब्द हटाएं- BJP

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से ‘बोर्ड’ शब्द को हटाने की मांग की है. इसके लिए उसने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष खालिद रहमानी को एक पत्र लिखा है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने खालिद रहमानी को लिखे पत्र में कहा है कि आपकी पार्टी का नाम देखकर लगता है कि वह समस्त भारत के मुस्लिम आवाम की प्रतिनिधि पार्टी है जबकि आपकी पार्टी में पसमांदा समाज का रिप्रेजेंटेशन नहीं के बराबर है.

सिद्दीकी ने यह भी कहा है की ‘बोर्ड’ शब्द से ऐसा लगता है कि यह कोई सरकारी संस्था है जबकि ये एक गैर सरकारी संस्था है. लिहाजा इसके नाम से ‘बोर्ड’ शब्द हटाया जाए. सिद्दीकी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के आर्थिक लेन देन और चंदा लेने को सार्वजनिक नहीं करने पर भी प्रश्न खड़ा किया और मांग की कि इस संस्था से ‘बोर्ड’ शब्द हटाया, जिससे देश का मुसलमान भ्रमित ना हो.

Bjp Minority Front

यह भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: सुप्रीम कोर्ट ने गुलफिशा फातिमा की जमानत पर सुनवाई करने से किया इनकार, हाईकोर्ट को सौंपी पेशी

..