बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 को हैदराबाद में हुआ था। अदिति को बचपन से ही नृत्य और अभिनय का शौक था। छह साल की उम्र से ही अदिति ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अदिति ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में आई मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से की। इसके बाद अदिति ने तमिल फिल्म ‘श्रृंगारम’ में अभिनय किया। उसके बाद जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। 2009 में वह फिल्म ‘दिल्ली 6’ में एक छोटी सी भूमिका में नजर आईं। इसी साल उनकी एक और फिल्म ‘ये साली जिंदगी’ आई। इस फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म के लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
योगी सरकार उत्तरप्रदेश में किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए निरन्तर कार्य कर रही है:डा० रमापति राम त्रिपाठी
साल 2012 में अदिति राव हैदरी को फिल्म ‘मर्डर 3’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने कई हॉट सीन देकर फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म ने अदिति को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। अदिति अपनी मेहनत और अभिनय के बल पर आगे बढ़ती रहीं। उन्होंने कई हिंदी, मलयालम और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है, जिसमें रॉकस्टार, वजीर, लन्दन पेरिस न्यूयोर्क, फितूर, पद्मावत आदि शामिल हैं। अदिति की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2004 में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी, लेकिन साल 2013 में वह अपने पति से अलग हो गईं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अदिति जल्द ही तेलुगु फिल्म महा समुद्रम में नजर आयेंगी।