बिहार चुनाव 2025:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के बेतिया में एनडीए की विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार में हुए विकास कार्यों को गिनाया। पीएम ने विश्वास जताया कि बिहार में एनडीए बड़ी जीत की तरफ बढ़ रहा है। पीएम ने कहा कि वो एनडीए सरकार के शपथग्रहण में शामिल होने पटना आएंगे। प्रधानमंत्री ने जंगलराज और भ्रष्टाचार को लेकर विपक्षी महागठबंधन पर कटाक्ष किया।
प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस के शीर्ष परिवारों के भ्रष्टाचार का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन दोनों के नामदार ज़मानत पर बाहर हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्षी महागठबंधन पर रंगदारी की सोच को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। पीएम ने एक बच्चे के वायरल हो रहे इंटरव्यू का भी ज़िक्र किया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine