बिहार चुनाव के दूसरे चरण के मतदान का शोर थम चुका है। इस चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदाताओं ने 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया। चुनाव आयोग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार चुनाव के इस चरण में 51.99 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बिहार चुनाव में इस तारीख को होगा तीसरे चरण में मतदान
आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं। पहले चरण में 28 अक्टूबर को मतदान हुए थे। इस चरण में 16 ज़िलों की 71 सीटों पर मतदान किया गया था। इस चरण में 1066 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम में कैद किया गया था। तीसरे चरण में 15 ज़िलों की 78 सीटों पर चुनाव 7 नवंबर को और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग उपचुनाव: उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 51.21% मतदान
इस बार हो रहे बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य टक्कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। हालांकि यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि इस छोटे दल इन चुनाव के नतीजों पर असर डाल सकते हैं।