बांग्लादेशी और म्यांमार के लोगों को अवैध तरीके से भारत में लाने वाले गिरोह के एक सदस्य को उप्र एटीएस ने हैदराबाद तेलांगना से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद इस्माइल है। जबकि उसके दो साथी बीते दिनों पहले गिरफ्तार किए गए थे।
म्यांमार से लोगों को अवैध तरीके से लाता था भारत
एटीएस ने हैदराबाद से म्यांमार निवासी मो. इस्माइल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से मोबाइल व यूएनएचसीआर कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल को न्यायालय हैदराबाद से ट्रांजिट रिमांड लेकर लखनऊ लाया गया। उसे न्यायायल में पेश कर पूछताछ के लिए आरोपी की कस्टडी रिमांड ली जायेगी। म्यांमार व बांग्लादेश से मानव तस्करी व घुसपैठ मामले में एटीएस अब तक पांच लोगों गिरफ्तार कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि बांग्लादेशियों और म्यांमार के लोगों को फर्जी दस्तावेज के आधार पर अवैध तरीके भारत में लाया जा रहा है। यहां पर लाकर उन्हें उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में नौकरी दिलाकर उनसे कमीशन खाते हैं। यूपी एटीएस ने बीते दिनों इसका खुलासा करते किया था।
यह भी पढ़ें: कैब चालक की पिटाई के मामले में एकजुट हुआ चालक संघ, दे डाली बड़ी चेतावनी
बीती 27 जुलाई को इसी गिरोह के सरगना मोहम्मद नूर उर्फ नूरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस के पूछताछ में कई बातें भी खुलकर सामने आयी थी। उनकी निशानदेही पर एटीएस ने बीते दिनों बरेली से बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल शकूर, आले मियों को गिरफ्तार किया था।
स्थानीय रहबर मीट फैक्ट्री में दो महीने से मजदूरी करने वाले ये युवक इससे पहले अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में काम करते थे।