बीते दिन दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के सामने हुए विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम ने आज सुबह उस जगह का दौरा किया, जहां यह विस्फोट हुआ था। बताया जा रहा है कि इस जांच के दौरान स्पेशल टीम को एक लेटर बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को कई अहम जानकारी प्राप्त हुई हैं।
विस्फोट वाली जगह पर पुलिस को मिला पत्र
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, विस्फोट वाले स्थान पर दिल्ली पुलिस को प्राप्त हुए लेटर में कहा गया है कि यह विस्फोट एक ट्रेलर था। इस लेटर दो ईरानियों की हत्या का भी जिक्र किया गया है, जिन्हें हाल ही में तेहरान के करीब ईरान के बड़े परमाणु वैज्ञानिक की ड्रोन-गन से हत्या की गई थी। ईरान इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराता है। इस पत्र का सार ‘हम बदला लेंगे’ नजर आ रहा है।
विस्फोट के इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस ने अब उन ईरानी नागरिकों की फेहरिस्त तैयार कर रही है, जो पिछले एक सप्ताह में भारत आए हैं और यहां से वापस गए हैं। इसके अलावा पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह ईरानी नागरिक भारत में कहां कहां रुके थे और इन लोगों से किन-किन लोगों ने मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की शाम 5 बजे के लगभग लुटियंस इलाके में औरंगजेब रोड पर स्थित इजराइली दूतावास के निकट आईईडी से विस्फोट किया गया था। यह विस्फोट उस समय हुआ था जब कुछ ही दूरी पर गणतंत्र दिवस समारोहों के समापन के तौर पर होने वाला ‘बीटिंग रीट्रिट’ कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वैकेंया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: इजरायली दूतावास के सामने हुआ जबरदस्त धमाका, शीशों के उड़ गए परखच्चे
इस विस्फोट के की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। बताया जा रहा है कि एक चलती कार से इजरायल एंबेसी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर एक पैकेट फेंका गया और उसके बाद उस पैकेट बम धमाका हुआ। शुरुआती जांच में कहा गया है कि यह बम मार्केट में मिलने वाली चीजों से तैयार किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस कार में मौजूद कथित आरोपियों के स्केच बनाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि कार में मौजूद लोगों के कद काठी और चेहरे का एक अनुमान मिल जाए। दिल्ली पुलिस को लगता है कि कार की नंबर प्लेट की जानकारी भी उन्हें मिल सकती है लिहाजा आसपास के सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है।