गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों द्वारा की गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद से लापता हुए किसानों की जानकारी मिल गई है। दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने 115 लोगों की एक फेहरिस्त जारी की है, जिसमें ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए उपद्रव के आरोप में दिल्ली की विभिन्न जेलों में बंद लोगों के नाम शामिल हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकार से मांग
इस बारे में जारी देते हुए केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राज्य सरकार को कई लोगों ने बताया कि घर वाले जो दिल्ली किसान आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए आए थे, वे अभी तक घर नहीं लौटे हैं। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि उनके घर वालों पर क्या बीत रही होगी।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सभी सरकारों का दायित्व है कि उन्हें ढूंढकर उनके परिवार वालों को सूचित किया जाए। उन्होंने बताया कि किसान संगठनों के कुछ लोग मंगलवार शाम हमसे मिले थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 जनवरी की घटना से जुड़े जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,हो सकता है उसी में वे लोग भी शामिल हों जो अभी गुमशुदा हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें दिल्ली की अलग-अलग जेलों में रखा गया है। दिल्ली की विभिन्न जेलों में 26 जनवरी की घटना से जुड़े कुल 115 लोगों को गिरफ्तार करके रखा गया है। इन 115 लोगों की सूची हम जनसूचना के लिए जारी कर रहे हैं। जिन-जिन लोगों के घर के लोग गुमशुदा हैं, वे ये लिस्ट देख सकते हैं। इसमें उनके नाम, उनका पता और उनके पिता का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले भाजपा ने बनाई बड़ी रणनीति, इतिहास रचने से एक कदम दूर पीएम मोदी
आंदोलनरत किसानों को पूरे समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन देते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैं किसान संगठन के लोगों को अपनी पार्टी और सरकार की तरफ से आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं इसके बाद भी गुमशुदा लोगों को खोजने के लिए पूरी कोशिश करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह उप राज्यपाल से भी बात करेंगे और केंद्र सरकार से भी बात करेंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine