देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड मामले के दोषी एजी पेरारिवलन को तमिलनाडु सरकार ने राहत दी है। दरअसल, इस मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पेरारिवलन को सरकार ने 30 दिन के पेरोल को मंजूरी दे दी है। यह पेरोल पेरारिवलन की मां के उस अपील के बाद दी गई, जिसमें उनके स्वास्थ्य स्थिति का हवाला दिया गया था।

मां की अपील पर छोड़े गए पेरारिवलन
दरअसल, पेरारिवलन की स्वास्थ्य स्थिति का हवाला देते हुए मां अर्पुथम्मल ने तमिलनाडु के सीएम से अपील की थी। तमिलनाडु सरकार ने एजी पेरारिवलन के स्वास्थ्य को लेकर ये 30 दिन की पैरोल दी है।
राजीव गांधी हत्याकांड में आजीवन दोषी एजी पेरारिवलन की मां अर्पुथम्मल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को पत्र लिखा था। इस पत्र में अनुरोध किया गया था कि महामारी की स्थिति के मद्देनजर उनके बेटे को कुछ दिनों के लिए जेल से बाहर निकलने की अनुमति दी जाए।
यह भी पढ़ें: गाजा पट्टी पर आसमान से बरसा इजरायल का कहर, 25 मिनट में तबाह किये 40 ठिकाने
बता दें कि राजीव गांधी हत्याकांड मामले में सात लोग सजा भुगत रहे हैं। इन्हीं में से एक एजी पेरारिवलन है। वहीं इससे पहले एजी पेरारिवल की ओर से सुप्रीम कोर्ट में ये अपील भी की गई थी कि राज्य सरकार की ओर से उसकी सजा को माफ कर दिया गया है। हालांकि इस पर राज्यपाल की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine