गोरखपुर। पुलिस ने अपराधियों की नकेल कसने की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। अपराधियों के पिछले 10 साल के भीतर इकट्ठा की गई संपत्तियों का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है। इनकी अवैध संपत्ति को जब्ती की जद में लाने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें: उरी हमले का बदला लेने के लिए बड़ी साजिश रच रहा पाकिस्तान, निशाने पर थे एनएसए
डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर कुमार के निर्देश के बाद सभी थानों में यह कार्रवाई आगे बढ़ने लगी है। सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों की संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा करने में जुट गए हैं। माना जा रहा है कि पुलिस के इस कदम से अपराध व अपराधियों को अंकुश करने में मील का पत्थर साबित होगा।
बता दें कि पुलिस द्वारा अपराध की दुनिया में शामिल 10 साल पुराने अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अपराध से अर्जित किए गए संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा कर उनकी वास्तविक संपत्ति का आंकलन होगा। इसके बाद पाए गए अवैध संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई होगी। यह कार्रवाई क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी सम्मिलित रूपनसे करेंगे। इसके लिए सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए जा चुके हैं।
क्या कहते हैं एसएसपी
एसएसपी जोगिंदर कुमार का कहना है कि अपराध की दुनिया में आने वाले अपराधियों की 10 साल की संपत्तियों का ब्यौरा इकट्ठा करने के निर्देश दिए गए हैं। अपराध से अर्जित किए गए संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की होगी। थानों पर रखे गए चार नंबर रजिस्टर के आधार पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की होगी। अगर कोई थाना प्रभारी इसमें किसी प्रकार की हीला हवाली करते हुए पाया जाता है तो थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। किसी मुकदमे में अभियुक्त द्वारा वादी पर मुकदमा वापस लेने का किसी प्रकार का दबाव बनाया जाता है तो अभियुक्त के खिलाफ पुनः मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। अब तक जनपद में 1176 अपराधी सक्रिय रूप से लूट, छिनैती, बलात्कार जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त हैं। इन पर थाना प्रभारियों की नजर है।