लखनऊ। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा मदरसों में अध्ययनरत छात्रों को एनसीसी स्काउट गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीसी स्काउट गाइड तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से जोड़ने से छात्रों में अनुशासन राष्ट्रीय एकता और सेवा कार्य की भावना को विकसित करना इसका उद्देश्य है।

मदरसा पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है
शासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अल्पसंख्यक विभाग द्वारा अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में बताना है कि मदरसों में वैकल्पिक विषयों की शिक्षा का माध्यम हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी निर्धारित किया गया है। विभाग द्वारा ऑनलाइन मदरसा पोर्टल की भी स्थापना की गई है। इस पोर्टल के स्थापित हो जाने से भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। अल्पसंख्यक विभाग द्वारा इस वर्ष पोर्टल के माध्यम से मदरसा परिषद की मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल एवं फज़िल स्तर की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई। अल्पसंख्यक विशेषकर मुस्लिम समुदाय के ऐसे छात्र जो अरबी, फारसी मदरसों में अध्ययनरत हैं, को आधुनिक ज्ञान विज्ञान से परिचित कराने तथा राष्ट्रीय एकता को बलवती बनाने के उद्देश्य से मदरसा पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है। संशोधित पाठ्यक्रम के तहत एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को लागू किया गया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine