नोएडा में इंजीनियर की डूबकर मौत पर बड़ी कार्रवाई, सीएम योगी ने लिया संज्ञान, SIT गठित

नोएडा: नोएडा में प्रशासनिक लापरवाही के चलते सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डूबकर मौत के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। साथ ही नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम को फिलहाल वेटिंग में डाल दिया गया है।

पांच दिन में रिपोर्ट देगी SIT

मुख्यमंत्री के आदेश पर गठित SIT का नेतृत्व मेरठ के मंडलायुक्त करेंगे। टीम में एडीजी जोन मेरठ और लोक निर्माण विभाग (PWD) के मुख्य अभियंता को भी शामिल किया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि SIT पूरे मामले की गहन जांच कर पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

प्रशासनिक लापरवाही की होगी जांच

SIT यह जांच करेगी कि हादसे के समय मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका क्या रही। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की जगह पर न तो चेतावनी संकेत लगे थे और न ही पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम मौजूद थे, जिससे यह गंभीर हादसा हुआ।

सीईओ को वेटिंग में डालने का फैसला

मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम को तत्काल प्रभाव से वेटिंग में डाल दिया गया है। शासन स्तर पर यह साफ संकेत दिया गया है कि इस प्रकरण में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...