भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करायेगा ‘भारत गौरव ट्रेन’

भारतीय रेल अब ‘भारत गौरव ट्रेन’ द्वारा श्रद्धालुओं को भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और भव्य ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन करायेगा। ये ट्रेनें थीम आधारित होंगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय को ग्राहक सहायता केंद्र बनाया गया है। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सेवा प्रदाता को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया है कि भारतीय रेल द्वारा थीम आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों-भारत गौरव ट्रेन के परिचालन करने की घोषणा की गई है। इन ट्रेनों से भारत और दुनिया के लोगों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व भव्य ऐतिहासिक स्थल दिखाने का विजन साकार करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र के पेशेवरों की मुख्य क्षमता टूरिस्ट सर्किट्स के विकास-पहचान और भारत की व्यापक पर्यटन सम्भावनाओं के दोहन के लिए विषय आधारित ट्रेनें चलाने में सहायक होगी।

कार्य क्षेत्र

सेवा प्रदाता ट्रेन के विषय निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र होंगे। सेवा प्रदाता पर्यटकों को रेल यात्रा, होटल विश्राम, दृश्य देखने की व्यवस्था, ऐतिहासिक-विरासत स्थलों का भ्रमण, टूर गाइड आदि सहित सभी समावेशी पैकेज की पेशकश करेगा। प्रदान की जाने वाली सेवाओं के स्तर पर आधारित पैकेज की लागत निर्धारित करने के लिए लचीलापन। ग्राहकों के लिए लग्जरी, बजट आदि विभिन्न खंडों के कोचों का विकल्प। विषय आधारित कोचों के डिजाइन- आंतरिक साज सज्जा के लिए स्वतंत्र। ट्रेन के भीतर और बाहर दोनों जगह ब्रांडिंग और विज्ञापन के लिए अनुमति। ट्रेन संयोजन में 02 एसएलआर (गार्ड वैन) सहित 14 से 20 कोच शामिल होंगे।

प्रक्रिया

इसके लिए आसान पारदर्शी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया है। पंजीकरण का लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसका शुल्क मात्र एक लाख रुपये है। सभी पात्र आवेदकों को कोचों का आवंटन उपलब्धता पर निर्भर है। रैक सिक्योरिटी डिपॉजिट टाइम और डेट के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी। रैक सिक्योरिटी डिपॉजिट एक करोड़ रुपये प्रति रैक है।

जनरल बिपिन रावत की मौत पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा दुख

ग्राहक सहायता

सेवा प्रदाता को सहायता और इस योजना के सुगम कार्यान्वयन के लिए उत्तर मध्य रेलवे में वरिष्ठ अफसरों की कमिटी एवं एक ग्राहक सेवा यूनिट का गठन किया गया है। उत्तर मध्य रेलवे में भारत गौरव ट्रेनों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एवं उनके संचालन के लिए मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) शशि कान्त सिंह समन्वय स्थापित कर रहे हैं।