चुनाव से पहले सपा नेता ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला, दे डाली बड़ी धमकी

उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच वाकयुद्ध की स्थिति बनी हुई है। सभी विपक्षी दल सूबे की सत्तारूढ़ बीजेपी नीत योगी सरकार को निशाना बनाए हुए है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक राजेश यादव ने बीजेपी को बड़ी धमकी देकर सियासी गलियारों की हलचल तेज कर दी है। दरअसल, सपा नेता ने बीजेपी को धमकी देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा जीतने के बाद बीजेपी को दिखाएंगे कि गुंडई क्या होती है।

सपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

शाहजहांपुर के तिलहर तहसील में पार्टी की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे सपा नेता राजेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुंडई क्या होती है? ये हम आने वाले समय में बताएंगे। उन्होंने कहा कि अब आप समझ जाओ कि हम गुंडई पर आ गए तो जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ 16 ब्लॉक प्रमुख हमारे होंगे, साथ ही छह विधानसभाओं में सपा के विधायक होंगे। सपा विधायक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो ने जोड़े श्रद्धा के डिजिटल तार, करोड़ों भक्त कर सकेंगे अमरनाथ की वर्चुअल यात्रा

आपको बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव के चलते सपा लगातार बीजेपी पर निशाना साधे हुए है। अभी बीते शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला था। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि बीजेपी राज में झूठ की अमरबेल खूब फल-फूल रही है और सत्य पर्दे के पीछे छिपा दिया गया है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि विकासवाद का थोथा नारा देकर अपनी नाकामियां छिपाई जा रही हैं जबकि सच यह है कि समाजवादी सरकार के समय हुए काम ही दिख रहे हैं और उन पर भाजपा की बस छाप लगाई जा रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...