नई दिल्ली: आज के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज का साधन नहीं रह गया है, बल्कि इसमें हमारी निजी ज़िंदगी से जुड़ी अहम जानकारी भी सेव रहती है। फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स से लेकर बैंकिंग और UPI ऐप्स तक सब कुछ फोन में मौजूद होता है। ऐसे में अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन बेचने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालना ही काफी नहीं है। थोड़ी-सी लापरवाही आपका पर्सनल डेटा गलत हाथों में पहुंचा सकती है। आइए जानते हैं फोन बेचने से पहले कौन-कौन से जरूरी काम करना बेहद जरूरी है।
सबसे पहले पूरे डेटा का बैकअप लें
फोन बेचने से पहले सबसे अहम काम है पूरे डेटा का बैकअप लेना। फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, चैट्स, डॉक्यूमेंट्स और ऐप डेटा को गूगल ड्राइव, क्लाउड स्टोरेज या किसी एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव में सुरक्षित कर लें। इससे फैक्ट्री रिसेट के बाद भी आपका जरूरी डेटा सुरक्षित रहेगा और बाद में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
सभी जरूरी अकाउंट्स से लॉग-आउट करना न भूलें
स्मार्टफोन में ईमेल, सोशल मीडिया, ऑनलाइन शॉपिंग और बैंकिंग से जुड़े कई अकाउंट्स लॉग-इन रहते हैं। फोन बेचने से पहले इन सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट करना जरूरी है। खासतौर पर गूगल अकाउंट को हटाना बेहद अहम है, क्योंकि इसके बिना फैक्ट्री रिसेट के बाद भी फोन पूरी तरह अनलॉक नहीं होता और नए यूजर को दिक्कत हो सकती है।
फिंगरप्रिंट और फेस लॉक हटाएं
आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक, पिन और पैटर्न लॉक जैसी सिक्योरिटी सुविधाएं होती हैं। फोन बेचने से पहले इन सभी बायोमेट्रिक और सिक्योरिटी लॉक को जरूर डिलीट करें। इससे आपकी निजी पहचान और बायोमेट्रिक डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा।
फैक्ट्री रिसेट करना सबसे जरूरी स्टेप
जब आप बैकअप ले लें और सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट कर दें, उसके बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट करना न भूलें। फैक्ट्री रिसेट करने से फोन बिल्कुल नए जैसा हो जाता है और उसमें मौजूद आपका कोई भी पर्सनल डेटा पूरी तरह डिलीट हो जाता है। इससे नया खरीदार भी बिना किसी रुकावट के फोन सेटअप कर सकता है।
बेहतर कीमत पाने के लिए फोन की सफाई करें
अगर आप चाहते हैं कि आपका पुराना फोन अच्छी कीमत पर बिके, तो उसकी साफ-सफाई पर भी ध्यान दें। स्क्रीन, कैमरा लेंस, स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट को अच्छे से साफ करें। जरूरत हो तो नया स्क्रीन गार्ड या कवर लगाएं। साफ और अच्छी कंडीशन में रखा फोन बाजार में ज्यादा कीमत दिला सकता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine