बनेगा हैल्थप्लान: अब पुलिसवालों की तोंद नहीं निकलेगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पुलिसकर्मियों को सेहतमंद बनाने के लिये अच्छी खबर सामने आई है। यहां पुलिसकर्मियों का वजन कम करने के लिये डाइट प्लान बनेगा। प्रशिक्षण के साथ योगाभ्यास भी कराया जाएगा। 11 अक्टूबर से इसके लिये कैम्प आयोजित किया जाएगा।

खबरों के मुताबिक 80 किग्रा या इससे अधिक वजन के अफसरों व कर्मियों को चिन्हित कर उनके लिए हैल्थ प्लान तैयार किया जाएगा। देवीपाटन रेंज के पुलिस आला अधिकारियों ने इस तरह के निर्देश जारी किये हैं। कैम्प पुलिस लाइन में लगेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...