बलरामपुर: प्रधानमंत्री शनिवार को करेंगे सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होंगे।

शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 9,802 करोड़ रुपए की निर्माण लागत वाली सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना में कुल 6,623 किलोमीटर लम्बी नहर प्रणालियों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि परियोजना के लोकार्पण से प्रदेश के पूर्वांचल में बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर और महराजगंज के 14 लाख 4 हजार हेक्टेयर नए क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के जरिए इन 9 जिलों के 6,227 ग्रामों के 29 लाख किसानों लाभ पहुंचेगा।