बलिया गोलीकांड : पाल महासभा ने की आरोपियो के खिलफ सख़्त कार्यवाही की मांग

लखनऊ। आलमाबाग के पाल प्लाजा में शनिवार को दोपहर दो बजे अखिल भारतीय पाल महासभा की आवश्यक बैठक की गई ।जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए । बैठक में बलिया जनपद के दुर्जनपुर गांव में दबंगो द्वारा दिन दहाड़े भरी सभा मे समाज के युवक जय प्रकाश पाल  की निर्मम हत्या की घोर निंदा की गई।

फोटो साभार गूगल

अपराधी को पकड़ कर छोड़ दिया जाना तथा अपराधी के पक्ष में बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह द्वारा खुल कर पैरवी किये जाने के कारण पीड़ित पक्ष को न्याय पाना मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई कि पीड़ित परिवार को आर्थिक क्षतपुर्ति हेतु उचित मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी ,परिवार की सुरक्षा हेतु शस्त्र लाइसेन्स व पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए तथा मुख्य आरोपी को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को अतिशीघ्र  न्याय दिलाया जाय।बैठक में नंदलाल पाल नरेश पाल सीताराम पाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...