Ayodhya Nonveg Ban: अयोध्या धाम के होटलों में नॉनवेज फूड पर पूरी तरह रोक, बाहर से मंगाकर खाने पर भी प्रतिबंध

अयोध्याः रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम में न सिर्फ धार्मिक माहौल बदला है, बल्कि संस्कृति और संस्कारों को लेकर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में अयोध्या धाम के होटलों, गेस्ट हाउसों और होम स्टे में नॉनवेज फूड की डिलीवरी पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अब यात्री और पर्यटक बाहर से भी नॉनवेज भोजन मंगाकर नहीं खा सकेंगे।

ऑनलाइन ऑर्डर से नॉनवेज मंगाने की मिल रही थीं शिकायतें
प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अयोध्या धाम में ठहरने वाले कुछ यात्री ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए नॉनवेज भोजन मंगा रहे हैं। यह शिकायतें सहायक खाद्य आयुक्त कार्यालय तक पहुंचीं, जिनमें बताया गया कि रामनगरी में प्रतिबंधित अखाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है।

होटल और गेस्ट हाउस संचालकों को सख्त निर्देश
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने अयोध्या कैंट क्षेत्र के सभी होटलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि रामनगरी से संबंधित खाद्य पदार्थों की ऑर्डर बुकिंग में किसी भी प्रकार के नॉनवेज फूड की आपूर्ति न की जाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या की पवित्रता और शुचिता बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए व्यावसायिक हितों से ऊपर उठकर सावधानी बरतनी होगी।

नॉनवेज आपूर्ति पर होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई
मानिक चंद्र सिंह ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि रामधाम में नॉनवेज फूड की आपूर्ति करते हुए कोई होटल या उसका संचालक पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

होटलों में लगाना होगा स्पष्ट सूचना बोर्ड
प्रशासन ने सभी होटलों, गेस्ट हाउसों और होम स्टे संचालकों को यह भी निर्देश दिया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में स्पष्ट रूप से लिखवाएं कि यहां नॉनवेज खाना और मंगाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। आदेश का तत्काल प्रभाव से पालन करना अनिवार्य होगा और किसी भी तरह की लापरवाही पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्रिटिश काल से चला आ रहा है नॉनवेज पर प्रतिबंध
अयोध्या धाम में नॉनवेज की बिक्री और सेवन पर रोक कोई नई व्यवस्था नहीं है। ब्रिटिश काल से ही रामनगरी में इस पर प्रतिबंध लागू है। अमावां राम मंदिर के पूर्व सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल की पुस्तक अयोध्या रीविजिटेड में इसका उल्लेख मिलता है। इसमें बताया गया है कि बकरीद के अवसर पर सार्वजनिक कुर्बानी से जुड़े एक मामले में ब्रिटिश सरकार ने अयोध्या में नॉनवेज पर रोक लगाने का आदेश दिया था। उसी आधार पर सिटी बोर्ड फैजाबाद ने भी यह प्रतिबंध लागू किया था, जो आज तक प्रभावी है और जिसे कभी चुनौती नहीं दी गई।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...