हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने सरयू तट पर राम मंदिर आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले कारसेवकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हिंदू महासभा के प्रवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में सरयू तट पर पहुंचकर सरयू जल हाथ में लेकर बलिदानी कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसी के साथ मथुरा और काशी को मुक्त कराने के लिए भी संकल्प को दोहराया गया।
इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि राम मंदिर का संकल्प पूरा हो चुका है। अब मथुरा और काशी को मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया जाएगा। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को शीघ्र समाप्त किया जाए, इस संबंध में सरकार शीघ्र अति शीघ्र विधेयक लाने का भी कार्य करे। पांडेय ने राम मंदिर आंदोलन के दौरान बलिदान हुए कारसेवकों की बदहाल और आर्थिक स्थिति को सही करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से अपील की। उन्होंने कहा कि बलिदानी कारसेवकों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए।
कैप्टन अमरिंदर सिंह का विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान, BJP को लेकर कर दी घोषणा
हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि जिस तरह से राम मंदिर पर ऐतिहासिक निर्णय आया, ठीक उसी प्रकार मथुरा और काशी के विषय में भी सरकार को पहल करनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो 2022 के चुनाव बाद हिंदू महासभा इस विषय में निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगी। श्रद्धांजलि देने और संकल्प लेने वाले प्रमुख लोगों में महंत नारायण दास जी महाराज, चंद्रहास दीक्षित, अनूप तिवारी, अजय शुक्ला, अनंतकर पाठक, अरविंद शास्त्री, जितेंद्र कुमार, कन्हैया दुबे, अयोध्या प्रसाद पांडेय, ननकू प्रसाद पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।