नवांग्तुक जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल सहित दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की।
दीपोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैनात किये गये अधिकारियों सम्बंधित कार्यदायी संस्था के प्रभारियों के साथ सरयू घाट पर स्थित हेलीपैड, भरत मिलाप स्थल, रामकथा पार्क, पार्किंग स्थल, दीपोत्सव के लिए राम कथा पार्क के सामने से हटाया गये अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण किया। हटाये गये अतिक्रमण स्थल का समतलीकरण कराने के निर्देश के साथ पूरी टीम के साथ सरयू आरती स्थल पर बनाये जाने वाले मंच, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि व श्रीराम दरबार के लिए बनाये जाने वाले मंच विभिन्न आयोजन स्थल पर मीडिया कवरेज स्थल व आवयक व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने राम की पैड़ी पर लगायी जाने वाली बेरीकेटिंग को जनसुविधा को ध्यान में रखते हुये उच्च कोटि की स्थायी रेलिंग लगवायी जाए ताकि राम की पैड़ी पर बार-बार बेरीकेटिंग के लिए गड्ढे आदि न खोदे जाए। राम की पैड़ी से पूरी टीम के साथ जिलाधिकारी द्वारा 5 कोसी परिक्रमा मार्ग, झुनकीघाट, गुप्तारघाट आदि स्थलों का भ्रमण कर आवयक जानकारी प्राप्त की।
दीपोत्सव के लिए आयेंगे 10 हजार गोबर के दीपक
दीपोत्सव के लिए दस हजार गोबर के दीपक को केन्द्र सरकार के पशु पालन, डेयरी और मतस्य पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला 28 या 29 अक्टूबर को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे। यह जानकारी बुधवार को देते हुए सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपोत्सव के माध्यम से अयोध्या के सांस्तिक महत्व को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया है।
भाजपा के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी का सपा पर जोरदार हमला, लगाए गंभीर आरोप
दीपोत्सव का आयोजन अयोध्या को विश्व पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित करने में सहायक हो रहा है। सनातन धर्म में गाय देवत्व और प्रातिक पा की प्रतिनिधि है। ऐसा माना जाता है कि गाय के शरीर में 33 कोटि देवताओं का वास है। दीपोत्सव में दस हजार गाय के गोबर से बने दीपक प्रज्जवलित होंगे। इससे लोगों में गौशाला से बने उत्पादों के इस्तेमाल की भावना विकसित होगी, जिससे गौशालाएं स्वावलम्बी होगी। दीपोत्सव रामराज्य की परिकल्पना की ओर सम्पूर्ण विश्व का ध्यान आष्ट कराता है। अनुशासन, मर्यादा व भगवान राम के आदर्शों को अपनाने के प्रति हमें प्रेरित करता है। इस बार दीपोत्सव हमें गोसंरक्षण व संवर्धन के प्रति प्रेरित करने का काम करेगा।