मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजकीय इंटर कालेज में राजकीय आयुष महाविद्यालय का शुक्रवार को शिलान्यास किया और कहाकि जबसे हमारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है। तबसे सभी के विकास के लिए कृत संकल्प है। यह कार्य सबका साथ—सबका विकास—सबका विश्वास एवं सबके प्रयास से हो रहा है। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में आज केन्द्रीय सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से दो दिवसीय आयुष मेले का आयोजन हो रहा है। इसमें सभी को लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि लगभग 419 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का अयोध्या को एवं प्रदेश को सौगात मिल रहा है। जिसमें लगभग 250 करोड़ की योजनाएं अयोध्या की है। इसमें मैं सभी अयोध्यावासियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि इन योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास हुआ। जब हम पहले अयोध्या आते थे। तो लोग पूछते थे कि योगी जी मंदिर कब बनाओगे तो मैं कहता था कि शीघ्र ही बनेगा। इसका भी ग्राउण्ड तैयार हो रहा है। जब इसका ग्राउण्ड तैयार हो गया तो मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया। आप लोग मंदिर निर्माण से खुश हैं। सभी से हाथ उठाकर सहमती प्राप्त की तथा यह भी कहा कि आप लोग मंदिर बनवाने वाली सरकार चाहते हैं कि गोली चलवाने वाली तो सभी ने जय श्रीराम जयकारे के साथ कहाकि हम मंदिर बनवाने वाली सरकार चाहते हैं।
उन्होंने केन्द्रीय आयुष एवं जल मार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का हृदय से स्वागत करते हुये कहाकि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि हमारे साथ-साथ केन्द्रीय आयुष मंत्री सोनोवाल जी हैं। जो जल मार्ग के भी मंत्री है। मैं इनसे मांग करता हूं कि सरयू नदी में जलमार्ग एवं आवागमन की व्यवस्था किया जाय। जिससे लोगों का व्यापार और आने जाने में सुविधा होगी।
उन्होंने कोरिया गणराज्य के संस्थापक महारानी का भी उल्लेख किया जो अयोध्या की थी। जिनके नाम पर क्वीन हो पार्क का निर्माण अयोध्या में हो रहा है। आज मैं सोनोवाल जी के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा किया तथा मुझे पूरा विश्वास है कि इस क्षेत्र में भी विकास होगा। भगवान राम के जन्म स्थान अयोध्या से ही राम राज्य की परिकल्पना को साकार करना है।
अयोध्या के विकास के लिए संकल्प को दोहराया तथा यह भी कहा कि शीघ्र ही पुरूषोत्तम भगवान राम के अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया जायेगा।
इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय अयोध्या एवं जनपद उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, सम्भल एवं मिर्जापुर में 50-50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय, 250 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी व आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर्स सहित जनपद अयोध्या की कुल 131 कार्य व परियोजनाओं जिसकी लागत 67584.67 लाख का शिलान्यास तथा जनपद लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, संत कबीर नगर, ललितपुर, कौशाम्बी, सोनभद्र व देवरिया में 50-50 शैय्या वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष-हेल्थ वेलनेस सेंटर्स सहित जनपद अयोध्या की कुल 31 कार्य व परियोजनाएं जिनकी लागत 11239.09 लाख एवं अयोध्या परिक्षेत्र में स्थित श्री मणिराम दास छावनी में श्रीराम सतसंग भवन का लोकार्पण किया गया।
क्या अभी भी भाजपा में ही हैं मुकुल रॉय ? वकील ने किया चौंका देने वाला खुलासा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज प्रदेश के हर जिले में आयुर्वेद का अनुपम उपहार के अन्तर्गत दो दिवसीय आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के जरिए करीब 50 लाख मरीजों को निःशुल्क दवा वितरित की जा रही है। जिन मरीजों को स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवा की जरूरत होगी, उन्हें राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज अथवा अन्य उच्च चिकित्सालय रेफर भी किया जाएगा।
प्रदेश सरकार की ओर से आयुष को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। आयुष अस्पतालों, डिस्पेंसरी का निर्माण कराने के साथ ही वहां दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। इस विधा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर जिले में आयुष मेले का आयोजन किया जा रहा है।