उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों पकड़े गये दो आतंकियों के तार बराबर कानपुर से जुड़ते जा रहे हैं। एटीएस उन लोगों की तलाश में जुटी है जिनसे दोनों का सम्पर्क था। अब तक दो संदिग्धों को कानपुर से एटीएस ने पूछताछ के लिए उठाया है। इसके साथ ही एटीएस के सूत्र बताते हैं कि गजवातुल हिन्द के एरिया कमांडर शकील अंसार के सम्बंध में एटीएस को महत्वपूर्ण जानकारी मिली है कि मिनहाज और मसीरुद्दीन वही कानपुर लाया था।
एटीएस ने कानपुर में डाला डेरा
स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के पहले बड़ी साजिश की फिराक में रहे आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन को उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम बीते दिनों धर दबोचा था। उनके पास से कई अहम दस्तावेज और विस्फोटक सामग्री मिली। इसके बाद से एटीएस पूरे गैंग की तलाश में जुट गई। दोनों आतंकियों के तार कानपुर से जुड़ रहे हैं। इसी के चलते एटीएस की टीम लगातार कानपुर में डेरा डाले हुए है। एटीएस को रहमानी मार्केट से अहम सबूत भी मिले हैं।
एटीएस के सूत्र बताते हैं कि दोनों आतंकी जिस मोबाइल फोन का प्रयोग करते थे, उसको कानपुर के रहमानी मार्केट से खरीदा गया है। इनको कानपुर लाने वाला गजवातुल हिन्द का एरिया कमांडर शकील अंसार रहमानी मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद भी हुआ है। इससे एटीएस को पूरी आशंका है कि शकील के सम्बंध कानपुर में गहरे हैं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी को पीएम मोदी ने दी बड़ी सौगात, सीएम योगी की तारीफ़ में जमकर पढ़ें कसीदें
एटीएस ने अब तक कानपुर से दो युवकों को हिरासत में भी ले रखा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि एटीएस अभी कानपुर से आतंकियों के तार जुड़े होने पर अधिकृत बयान नहीं दे रही है, लेकिन जिस प्रकार से कानपुर में एटीएस डेरा डाले हुए है उससे साफ है कि आतंकियों के तार कानपुर से गहरे हैं।