देवरिया। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी की तीसरी पुण्यतिथि राजकीय बाल सुधार गृह में मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में उपस्थित लोगों ने अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ववलन और पुष्पांजलि करके उनको याद किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका परिषद देवरिया की अध्यक्ष अलका सिंह ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अटल जी का जीवन हम सभी के लिये प्रेरणा है, प्रखर राष्ट्रवादी, लोकप्रिय जननेता के रूप में उनका मूल्यों और आदर्शों पर आधारित त्यागमय जीवन सभी देशवासियों सामाजिक जीवन मे अच्छा करने की प्रेरणा देता है।
समिति अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था, 1951 से लेकर 2005 तक वो भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। 16 अगस्त 2018 को 93 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।
प्रख्यात राजनेता, प्रख्यात कवि, भारतरत्न अटल जी ने राष्ट्रसेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
दिवाकर मिश्र ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन का हर क्षण भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाने के लिये समर्पित रहा। कार्यक्रम का संचालन समिति के रमाशंकर तिवारी ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अम्बिकेश पाण्डेय, बाल गृह के अधीक्षक यशोदानन्द तिवारी, सीमा जायसवाल, रामकृपाल, अम्बिकेश पाण्डेय , राष्ट्र गौरव सिंह, सुनैना देवी, हरेन्द्र राय, हरिराम यादव, राजबहादुर यादव, अदालत प्रसाद, सीमा कुशवाहा उपस्थित रहे।