नई दिल्ली. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) और उनके असम के समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बीच राजनीतिक तनातनी को जारी रखते हुए भाजपा के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के ‘वीडियोग्राफिक सबूत’ पेश किए. दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की मांग की थी, जिसका केसीआर ने समर्थन किया था. असम के मुख्यमंत्री उसी का जवाब दे रहे थे.
आज हिमंत बिस्व सरमा ने कू पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसका शीर्षक था: “प्रिय केसीआर जी, यहां हमारी बहादुर सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियोग्राफिक सबूत है. इसके बावजूद आप हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाते हैं और उनका अपमान करते हैं. आप हमारी सेना पर निशाना साधने और उन्हें बदनाम करने के लिए इतना बेताब क्यों हैं? नया भारत हमारी सेना के खिलाफ अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.”
राहुल गांधी ने मांग की थी कि केंद्र 2016 में पाकिस्तान में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में हवाई हमले का सबूत पेश करे. केसीआर ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “राहुल गांधी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने में कुछ भी गलत नहीं है. इसमें क्या गलत था?”
उन्होंने आगे कहा था, “अब भी मैं पूछ रहा हूं… भारत सरकार को सबूत दिखाने दीजिए. यह उनकी जिम्मेदारी है. लोगों में आशंकाएं हैं… बीजेपी झूठा प्रचार करती है इसलिए लोग सबूत मांग रहे हैं… और एक लोकतंत्र में… आप राजा नहीं हैं.”
‘क्या इस बच्ची को किसी सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए’: गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन वीडियो पर कंगना रनौत के सवाल
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि सरमा को अपनी उस टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के वंश पर सवाल उठाते थे. गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के कथित तौर पर सबूत मांगने को लेकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी उनके पिता के बारे में सबूत नहीं मांगा.